टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला डिस्कस थ्रो एथलीट कमलप्रीत कौर इतिहास रचते रचते रह गईं। जिसके बाद उनका सोमवार को उनका सफर टोक्यो ओलंपिक में खत्म हो गया। कमलप्रीत 63.70 मीटर दूर डिस्कस फेंक छटे स्थान पर रहीं। बता दें कि कमलप्रीत ने क्वालीफिकेशन में 64 मीटर दूर डिस्कस फेंक फाइनल में पहुंची थीं। कमलप्रीत को चोट लगी थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने डिस्कस फेंका। वहीं अमेरिका की वालारी आलमैन 68 . 98 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण, जर्मनी की क्रिस्टीन पुडेंज को रजत और मौजूदा विश्व चैम्पियन क्यूबा की येमे पेरेज को कांस्य पदक मिला। बता दे कि दो बार चैम्पियन रह चुकी क्रोएशिया की सैंड्रा पेरकोविच चौथे स्थान पर रही।