देश में कोरोना का कहर जारी है दूसरे दिन फिर मिले 40 हजार से ज्यादा मामले। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर से कोरोना के 42,982 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं इससे पहले बुधवार को कुल 42,625 मामले सामने आए थे तो दूसरी ओर मंगलवार को 30549 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। देश में कई ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को अनुसार आज 42,982 नए मामलो के साथ अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,18,12,114 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में महामारी से 533 लोगों ने जान गंवाई है, हालांकि इस बीच 41,726 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसके अलावा देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,290 है, वहीं एक्टिव केसों की बात करें तो देशभर में 4,11,076 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।