पेट्रेाल डीज़ल की कीमतों में मामूली बदलाव से भी आम आदमी के जीवन पर असर पड़ता है। यही कारण है कि हर किसी की नजर ईंधन की कीमतों पर भी होती है। बता दे की आज जारी किए गए भाव की कीमतों में भी कोई खास राहत नहीं मिली है। पेट्रोल और डीज़ल के मोर्चे पर पिछले 23 दिन से आम आदमी को कीमतों में कटौती को लेकर कोई राहत नहीं मिली है। इस दौरान पेट्रोल-डीज़ल महंगा भी नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि आज लगातार 23वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने महंगे पेट्रोल-डीजल से आम जनता को राहत दी है। कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर है, वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिला है।