पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच पेगासस जासूसी कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज जो सुनवाई होनी थी जोकि टल गई है। यह सुनवाई अगले सोमवार तक टल गई है। इस मामले में पत्रकारों, वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की तरफ से अर्जियां दायर कर एसआईटी जांच की मांग की गई है।
वहीं इससे पहले 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पेगासस जासूसी कांड को लेकर बड़ी सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा था अगर इसके बार में मीडिया रिपोर्ट सही है तो जासूसी के आरोप गंभीर हैं। वहीं कपिल सिब्बल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए CJI से गुहार लगाई।सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले को लेकर 10 अगस्त को फिर सुनवाई पर याचिकाकर्ता से कहा था कि वे याचिका की प्रति एडवांस में केंद्र सरकार को दें ताकि उस नोटिस स्वीकार करने के लिए सरकार की ओर से कोई मौजूद हो।