Uttar Pradesh

लखनऊ: रुकवाई रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग , कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन का लगाया आरोप

लखनऊ: लखनऊ मे चौक में इमामबाड़े के पास चल रही रजनीकांत अभिनीत फिल्म की शूटिंग धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास के विरोध के बाद रुकवा दी गई। उन्होंने विरोध करते हुए कहा कि जब जुलूस, मजलिस व मातम पर रोक है तो शूटिंग क्यों होने दी जा रही है। कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन न होने का आरोप लगाया।

शूटिंग की वजह से सुबह से ही चौक के कुछ इलाकों में डायवर्जन किया गया था। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही थीं। वहीं, मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि इमामबाड़े के बाहर जहां शूटिंग चल रही थी, वहां सैकड़ों लोग जुटे थे, जिससे कोविड प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन हो रहा था।

उधर, फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर इकबाल जाफरी ने बताया कि विरोध के बाद शूटिंग बंद करवा दी गई। हालांकि, शूटिंग में शामिल लोगों ने कोविड टेस्ट करवाया है और प्रोटोकॉल का भी पालन हो रहा है। बताया कि सारी अनुमतियों के बाद ही शूटिंग की जा रही थी। शिकायत सरकार से की जानी चाहिए। कहा कि फिल्म शूटिंग से राजधानी में सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलता है।

मौलाना सैफ अब्बास ने सवाल उठाया कि इस वक्त जब इमामबाड़े में मजलिस और मातम को रोका जा रहा है तो शूटिंग कैसे की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा और मोहर्रम से कोरोना फैलने की आशंका है, लेकिन राजनीतिक रैलियों व फिल्म शूटिंग से क्या संक्रमण नहीं फैलेगा? कहा कि कोरोना के नाम पर ताजिया बनाने वालों का भी उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हें ताजिया नहीं बनाने दिए जा रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top