लोकेशन रायबरेली
रिपोर्ट सन्दीप मिश्रा
शहर के चंद्र नगर निवासी और पत्रकार आकाश कुमार के चाचा के आकस्मिक निधन की सूचना पर कांग्रेस कमेटी के प्रचार एवं प्रकाशन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जयनारायण मिश्र ने उनके निवास स्थान पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और अंतिम विदाई के क्षणों तक श्री मिश्र परिजनों के साथ उपस्थित रहे। श्री मिश्र ने उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान की। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना भी की मृत आत्मा को प्रभु अपने चरणों में स्थान दें। बताते चलें कि पत्रकार आकाश कुमार के चाचा सुशील वर्मा पुत्र रामदीन निवासी चन्द्र नगर रायबरेली जिला निर्वाचन कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थे और अपने मिलनसार व्यक्तित्व के कारण क्षेत्र में हर किसी के अजीज माने जाते थे। अचानक उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस मौके पर पत्रकार नीरज कुमार, पत्रकार संदीप मिश्र, विपिन कुमार, पत्रकार पंकज गुप्ता व विनोद कुमार विनय वर्मा शव यात्रा में पहुंचकर मृत आत्मा अंतिम विदाई के समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बाईट जयनरायन मिश्रा