अफ़गानिस्तान की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए अमेरिका ने कहा कि अफगानिस्तान छोड़ने के इच्छुक लोगों के यात्रा करने के लिए निगेटिव कोरोना की जांच की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही विभाग ने कहा, “अमेरिकी सरकार ने अफगानिस्तान से स्थानांतरित होने वाले सभी व्यक्तियों के लिए कोरोना परीक्षण के लिए वहां की मौजूदा स्थिति को देखते हुए छूट लागू की है.
इसके साथ ही अफगानिस्तान में सत्ता संभालने में जुटे तालिबान ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. तालिबानी नेता वहीदुल्लाह हाशिमी ने कहा है कि अफगानिस्तान में कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं होगी, क्योंकि यहां इसका कोई वजूद नहीं है.