सन्दीप मिश्रा
रायबरेली लखनऊ प्रयाग राज मार्ग पर बाबू गंज बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार गिर गया। जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं घटना में मासूम समेत चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव निवासी कमलेश कुमार ससुराल खालिक पुर खुर्द मजरे सराय परसू गांव से शुक्रवार की शाम पत्नी व तीन बच्चों को बाइक से साथ लेकर घर लौट रहा था। तभी बाबू गंज बाजार के पास ऊंचाहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार ताकत के आगे ही गिर गया। घटना में पत्नी सुषमा देवी ट्रक के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कमलेश कुमार 38 व बेटा आर्यन 10 वर्ष, बेटी दिशा 5 वर्ष व बेटा अभिनव 1 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।