कोरोना महामारी: केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दनवे ने कहा कि टिकट किराया बढ़ाने से यात्री प्रभावित होते हैं, लिहाजा हम ऐसा नहीं कर सकते लेकिन कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने 36 हजार करोड़ का नुकसान उठाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन में मालगाड़ियों का दर्जा वास्तविक राजस्व उत्पादक का है।
उन्होंने यह भी कहा कि निर्माणाधीन मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे के साथ एक बुलेट ट्रेन पर भी काम शुरू किया जाएगा। दनवे जालना रेलवे स्टेशन पर एक अंडरब्रिज का शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेनें हमेशा घाटे में दौड़ती हैं। कोरोना महामारी के दौरान सिर्फ मालगाड़ियों ने राजस्व अर्जित किया है। इन ट्रेनों ने माल ढुलाई और लोगों को राहत पहुंचाने में भी अहम भूमिका अदा की है।