भारत को वैक्सीन मुहैया करवाने में हो रही है देरी को लेकर व्हाइट हाउस की तरफ से बड़ा बयान आया है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि जो बाइडेन प्रशासन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ साझेदारी जारी रखने के लिए उत्सुक है और अमेरिका लगातार भारत को कोराना वायरस के खिलाफ चल रहे इस जंग में मदद देगा, लेकिन वैक्सीन देने में जो देरी हो रही है, उसके पीछे अमेरिका जिम्मेदार नहीं है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने 6 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका से भारत को कोरोना वायरस के टीके उपलब्ध कराने में देरी वाशिंगटन की वजह से नहीं है।” उन्होंने कहा कि, ‘मैं पहले कहूंगी कि कुछ देशों के साथ हमारे कानून और दूसरे रेग्यूलेट्री मुद्दे हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है और हम लगातार टीके का वितरण कर रहे हैं’। व्हाइट हाउस की तरफ से दिए गये बयान में कहा गया है कि हम अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, उनकी सहायता करना चाहते हैं, चाहे वो सहायता वैक्सीन के तौर पर हो।