Uttar Pradesh

यूपी: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, मचा हड़कंप, कोचिंग में पढ़ रहे बच्चे सुरक्षित निकाले गए

लखनऊ: गुरुवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित भीड़-भाड़ इलाके वाले प्रिंस मार्केंट में एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल में आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया। इमारत के इस हिस्से में तमाम दुकानें और कोचिंग सेंटर संचालित होते हैं।

आग की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर भी हैं, सेंटर को आग से काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग आरो कंपनी में लगी और कई मंजिलों में फैल गई।

कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को सुरक्षित इमारत से निकाला गया। हालांकि, अग्निशमन विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस इलाके में अक्सर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। अभी कुछ ही दिन पहले हजरतगंज के लेवाना होटल में आग लग गई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।

Most Popular

To Top