………………..
महाराजगंज सक्सेना नगर चौराहे बीती रात हुआ भीषण हादसा। बाल बाल बचे लोग । कल रात 10:00 बजे के आसपास गोरखपुर से आ रही अर्टिगा कार UP 56 AY 2880 ने फरेंदा रोड से आ रही एक कार ने UP 56 AD 0992 को जोरदार टक्कर मार दिया एक्सीडेंट इतना भीषण था कि दोनों कर के परखच्चे उड़ गए। जब इस एक्सीडेंट को आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़कर भागे गनीमत यह रहा कि दोनों कार का एयरबैग खुलगया और कार में बैठे सवार सुरक्षित बच गये। मौके पर यातायात प्रभारी ने कार सवार को कार से बाहर निकाला और निजी अस्पताल पर इलाज हेतु भेज दिया।