अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है, जब राज्य के उपनगरीय मिल्वौकी में क्रिसमस परेड में तेज रफ्तार एसयूवी घुस गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है और 40 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो कई लोगों ने बनाया है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से लोगों को चीरती हुई तेज रफ्तार एसयूवी मौत बांट रही है। क्रिसमस परेड में हादसे को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा है कि, मौके से संदिग्ध गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
