Other states

उत्तराखंड के देहरादून में हुआ बड़ा हादसा, एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत

उत्तराखंड के देहरादून में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां विकासनगर के पास बुल्हाड़-बायला रोड पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर एसडीएम चकराता पुलिस और एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे गए। एसडीआरएफ ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही गाड़ी रविवार सुबह बुल्हाड़-बायला मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त यूटिलिटी में 15 लोग सवार बताए जा रहे है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि 11 शवों को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top