मुजफ्फरनगर: रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतकों में महिला व दो बच्चे शामिल हैं।
खबरों के मुताबिक मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र में जानसठ रोड पर बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में मवाना निवासी मां और दो बच्चों की मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक घायल है।
जानसठ निवासी शोएब अपनी बुआ बड़ा मवाना निवासी अफसाना (35), बुआ की बेटी अशमी (12) व बेटे महाज (9) के साथ जानसठ लौट रहे थे। निराना गांव के पास बाइक ट्रक से टकरा गई।
हादसे में अफसाना और उसके दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शोएब घायल है। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
