
महराजगंज: थाना बरगदवा पुलिस ने फेसबुक पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के तहत आरोपी हशमुद्दीन पुत्र मुबारक, निवासी ग्राम बरगदवा, को रविवार को गिरफ्तार कर नौतनवा न्यायालय भेजा गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने दशहरा और नवरात्रि के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिससे स्थानीय समुदाय में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ BNSS की धारा 170, 126 और 135 के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी 29 सितंबर को दोपहर करीब 2:15 बजे ग्राम बरगदवा से की गई। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक रवीन्द्र नारायण मिश्रा, उपनिरीक्षक शिवम राय और हेड कांस्टेबल अतीक अहमद शामिल रहे
