अस्पताल की सिनियर स्टॉफ नर्स बिमला देवी ने बताया, “उस बच्ची को कोई छोड़कर चला गया था। हम उसकी पूरी तरह से देखभाल कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगी हुई हैं, वे भी बच्ची को देख रहे हैं।” जिला अस्पताल में ममता को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। शिशु वार्ड में एक-दो दिन की अज्ञात बच्ची लावारिस हालत में मिली है। अस्पताल प्रशासन की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक अज्ञात महिला बच्ची को शिशु वार्ड में रख कर व फरार होते नजर आई है। मौजूदा समय में बच्ची की देखभाल अस्पताल प्रशासन और पुलिस कर रही है। जांच में यह भी पता चला है कि बच्ची का जन्म घर पर ही हुआ है।