महराजगंज: आबकारी एक्ट में थाना चौक द्वारा की गयी कार्यवाही
By
Posted on
महराजगंज
सिंदुरियां
चौक पुलिस द्वारा अभियुक्त मुकेश अग्रहरि पुत्र नागेन्द्र निवासी दरहटा थाना चौक उम्र करीब 22 वर्ष के पास सें 25 पाउच बन्टी तय बबली देशी शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0, 152/24 धारा, 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।