बंटी-बबली: दिल्ली में इंद्रपुरी में रहने वाले वाले पति-पत्नी बंटी-बबली फिल्म से प्रभावित होकर झपटमारी करने लगे। वह एक ही वारदात करने के बाद ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दक्षिण-पश्चिमी जिले के स्पेशल सेल ने पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि साउथ कैंपस इलाके में चारू(20, बदला हुआ नाम) नामक युवती ने स्कूटी सवार युवक-युवती ने मोबाइल छीन लिया था। एसीपी ऑपरेशन अभिनेंद्र जैन की देखरेख में स्पेशल स्टाफ प्रभारी राजकुमार व एसआई संदीप यादव की टीम ने जांच शुरू की।
इस टीम ने जांच के बाद पति गौरव बुद्ध नगर, इंद्रपुरी निवासी गौरव मल्होत्रा(26) को दो जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने पत्नी के साथ झपटमारी की थी। पुलिस ने उसकी पत्नी पूनम(23,बदला हुआ नाम) को भी गिरफ्तार कर लिया। गौरव के कब्जे से चारू से छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया गया।
आरोपियों ने बताया कि उनकी चार महीने पहले ही शादी हुई थी। इनका परिवार निम्न आय वर्ग से है और इनके पिता कसाई है। वे भव्य जीवन जीना चाहते हैं और बॉलीवुड फिल्म बंटी-बबली की तरह शॉर्टकट का उपयोग करके अमीर बनने की योजना बना रहे हैं।
