अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के पहली महिला अफगान मेयर ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है। जरीफा गफरी ने कहा कि देश की जो हालत है उसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है और अफगानिस्तान का हर बच्चा इस बात को जानता है। पाकिस्तान पर तालिबान को खुला समर्थन देने का आरोप लगाया गया है।
गौरतलब है कि जरीफा गफरी देश की सबसे कम उम्र की मेयरों में से एक हैं। गफरी 26 साल की उम्र में वह मैदान शहर की मेयर बनी। हालांकि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद गफरी देश छोड़कर जर्मनी चली गई हैं। वहीं दूसरी ओर कई पूर्व सरकारी अधिकारी और अफगान विशेषज्ञ भी तालिबान के कब्जे के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मानते हैं।