लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों के लिए राष्ट्रगान अनिवार्य करने के बाद अब नकल विहीन परीक्षा को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। मदरसा बोर्ड की मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संचालित की जाएंगी। मदरसा बार्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरें लगाना अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि प्रदेश के मदरसों में 14 मई से 23 मई तक परीक्षाएं संचालित होंगी। मदरसा बोर्ड की बैठक में परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिये रणनीति तैयार की गई।
मदरसा बोर्ड की सेकेंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं में शामिल होने के लिये प्रदेश भर 1,62672 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसके लिये बोर्ड ने प्रदेश भर में 523 परीक्षा केन्द्र बनाये हैं। 14 मई से 23 मई तक चलने वाली परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे और दोपहर में 2 से 5 बजे तक दो पाली में संपन्न कराई जाएंगी।
परीक्षाओं को नकल विहीन और सुगम बनाने के लिये इंदिरा भवन के अल्पसंख्यक कल्याण सभागार में आयोजित मदरसा बोर्ड की बैठक में रणनीति तैयार की। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तेखार जावेद ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिये उड़न दस्ते तैयार किये जाएंगे जो परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थियों को परीक्षा शामिल कराने की है। इसके लिये दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में मदरसा नियमावली 2016 में संशोधन करने पर भी सहमति बनाई गई है।