Uttar Pradesh

फाफामऊ हत्याकांड : प्रियंका गांधी के द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद बसपा और आम आदमी पार्टी के लोग भी आये हरकत में, उठाई इंसाफ की आवाज

फाफामऊ हत्याकांड : प्रयागराज फाफामऊ के गोहरी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारों के सिर पर खून सवार था। शवों की हालत उनकी दरिंदगी की दास्तां बयां कर रही थी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी प्रयागराज के फाफामऊ के गोहरी गांव में चार लोगों की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचीं थी l प्रियंका गांधी ने पीड़त परिवार के साथ करीब 40 मिनट तक बातचीत की।

इस सामूहिक हत्याकांड को लेकर राजनीति गरम हो गई है। प्रियंका गांधी के द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद बसपा और आम आदमी पार्टी के लोग भी हरकत में आ गए हैं। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया माायावती ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, साथ ही दलित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

उधर, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे जघन्य अपराध बताया है। उन्होंने इस मामले को लेकर राष्ट्रपति से मिलने के समय भी मांग लिया है। स्थानीय स्तर पर भी राजनीति तेज हो गई है। तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठन गांव में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अलावा कांग्रेस और कांग्रेस के लोग गांव में अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top