India

एयर इंडिया: एयर इंडिया में अधिग्रहण के बाद से ही नया बदलाव, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने किया बड़ा फेरबदल, जानिए किन्हें दी गई अहम जिम्मेदारी

एयर इंडिया: एलायंस एयर 15 अप्रैल 2022 से अब एयर इंडिया का हिस्सा नहीं है और भारत सरकार के तहत एक स्वतंत्र व्यावसायिक इकाई के रूप में चलाया जाएगा। 69 साल बाद फिर से टाटा की झोली में आई एयर इंडिया में अधिग्रहण के बाद से ही आए दिन कोई-कोई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टाटा समूह एयर इंडिया को फायदे की कंपनी बनाने के लिए हर कोशिश कर रही है। इस क्रम में एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एयरलाइन के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल किया है।

चेयरमैन चंद्रशेखरन ने मैनेजमेंट में बदलाव करते हुए टाटा संस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निपुण अग्रवाल को चीफ कमर्शियल ऑफिसर बनाया गया है और वह मीनाक्षी मलिक की जगह लेंगे। इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव करते हुए 2012 से 2021 तक टाटा स्टील में एचआर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले सुरेश दत्त त्रिपाठी को एयर इंडिया एयरलाइन में चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

त्रिपाठी अब एयर इंडिया में अमृता शरण का स्थान लेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, मीनाक्षी मलिक और अमृता शरण को एयर इंडिया के चेयरमैन चंद्रशेखरन का सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में अपनी सेवाएं दे चुके सत्या रामास्वामी को शुक्रवार को एयर इंडिया में चीफ डिजिटल एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा बदलाव के क्रम में राजेश डोगरा को एयर इंडिया में हेड ऑफ कस्टमर एक्स्पीरियंस एंड ग्राउंड हैंडलिंग के रूप में नियुक्त किया गया था। एन चंद्रशेखरन ने अपने आदेश में कहा कि नियुक्त किए गए नए अधिकारी फंक्शनल और डिपार्टमेंट हेड के रूप में अपनी शक्तियों का पूरा प्रयोग कर सकेंग। हम उन्हें उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top