पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब कांग्रेस कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत कर रही है । पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इसी सिलसिले में गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। उनकी बैठक 4 घंटों तक चली थी जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है की इतनी लंबी चर्चा के बाद अब कांग्रेस कैबिनेट विस्तार पर मोहर लग चुकी है ।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी के आवास पर पंजाब कैबिनेट के विस्तार को लेकर देर रात तक बैठक चली। इस मीटिंग में राहुल गांधी के साथ ही साथ और भी लोग मौजूद थे। प्रियंका गांधी वाड्रा , अजय मकान , केसी वेणुगोपाल ये सभी लोग भी इस बैठक का हिस्सा बने। सब ने मिल कर सीएम चन्नी के साथ कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की। अब देखना बस ये है की पंजाब में कैबिनेट विस्तार होता कब है ।
