Uttar Pradesh

केंद्र में मोदी नीत सरकार बनने के बाद धारा 370 को हटाने का काम किया।

महाराजगज 11 सितम्बर।

केंद्र में मोदी नीत सरकार बनने के बाद धारा 370 को हटाने का काम किया। राम जन्मभूमि के संबंध में सैकड़ों वर्ष से चल रहे विवाद को भी समाप्त किया। सभी घर को बिजली, सबको आवास, शौचालय, बैंक में खाता, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, निशुल्क गैस चूल्हा, सुकन्या योजना आदि को संचालित किया गया। निशुल्क खाद्यान्न वितरण का अभियान चल रहा है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को सफलतापूर्वक नियंत्रित करते हुए एक्सप्रेस-वे के जाल बिछ रहे है, करोड़ों लोगों को दिए गए बिजली कनेक्शन, किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने के लिए तीन किश्तों में 6 हज़ार की धनराशि सीधे किसान के खाते में दी जा रही है। प्रदेश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ज्योति प्रज्ज्वलित हुई है।अयोध्या में राम मंदिर, दीप दीपावली जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने राम राज्य की याद ताजा कर दी।उक्त बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने शिकारपुर मण्डल के हरखपुरा, पकड़ी सिसवा, गोपाला, विशुनपुर भडेहर गाव में चौपाल में कही।उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में अब कोई दंगा नहीं होता है, जो सरकार की उपलब्धि है। इसके अलावा प्रदेश में केंद्र के जल जीवन मिशन को तेजी से पूरा किया जा रहा है, जिससे गांव-गांव में पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है। 24 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित की गई। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया। अस्पताल और स्कूल का कायाकल्प कर उच्चीकृत किया गया। 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। विधायक ने कहा कि भाजपा जब-जब पूर्ण बहुमत में आई है कार्यकर्ताओं और देशवासियों की विचारधारा का सम्मान करते हुए काम किया। उन्होंने बताया कि अनुच्छेद 370 हटाना, देश के शरणार्थियों को नागरिकता देना, राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कराना, गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला आदि योजनाएं इसी की देन हैं। प्रधानमंत्री की विचारधारा के कारण ही भारत की दुनिया में फिर अलग पहचान बनी है।आज देश विकास की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरे विश्व में आज भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, सेक्टर प्रमुख नरेंद्र पटेल, मोती जायसवाल, पूर्व प्रधान अजय पटेल, अमित पांडेय, भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष बलराम दुबे, तुलसी चौहान, इंद्रजीत प्रजापति, दीपक मिश्रा, सुग्रीव निषाद, जनार्दन पटेल साथ मे रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top