गोरखपुर: प्रधानमंत्री (पीएम) आवास जो कि गोरखपुर जिले के मानबेला में बनकर तैयार हो चुका हैं, अब गृह प्रवेश को लेकर सैकड़ों की संख्या में आवंटियों का इंतजार खत्म हो गया है। आवास बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं।
रविवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों योजना का लोकार्पण होने के बाद से ही आवंटी अपने घरों में प्रवेश कर सकेंगे। कुछ आवंटियों को तो मुख्यमंत्री, कार्यक्रम के मंच से ही चाबी और कब्जा सर्टिफिकेट सौपेंगे। 500 रुपये के पंजीकृत अनुबंध कराकर आवंटी, कब्जा पा सकेंगे। मगर वह मकान नहीं बेच सकेंगे।
प्राधिकरण ने मानबेला में अपनी जमीन पर 1488 आवासों का निर्माण कराया है। करीब 1400 मकानों का आवंटन हो चुका है, आरक्षित श्रेणी के कुछ मकान बाकी बचे हैं। योजना के तहत बने मकानों की कीमत करीब 4.50 लाख रुपये है। इसमें से 2.50 लाख रुपया सरकार की ओर से जबकि दो लाख रुपये आवंटी को देने हैं।
75 आवंटियों ने पूरा भुगतान कर दिया है जबकि कई की सिर्फ आखिरी किस्त बाकी है। जनवरी 2022 में अंतिम किस्त जमा करने की प्राधिकरण ने तिथि तय कर रखी हैं। जल्द ही पूरे आवासीय परिसर में निशुल्क वाईफाई की सुविधा भी मिलने लगेगी।
जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि पीएम आवास के लोकार्पण की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शाम पांच बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योजना का लोकार्पण करेंगे।
