आईपीएल मैचों के दौरान कई दिलचस्प नजारे देखने को मिलते हैं, जो फैन्स का दिल जीत लेते हैं। मैदान पर लाइव मैच के दौरान किसी लड़की को प्रपोज करने के किस्से तो काफी हैं, लेकिन किसी भारतीय खिलाड़ी ने शायद ही यह काम किया होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर कुछ ऐसा ही कारनामा करके सुर्खियों में छा गए हैं।
बता दें कि दीपक चाहर ने मैच खत्म होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड जया भराद्धाज को स्टैंड में जाकर प्रपोज किया और घुटने के बल बैठकर उनका जिंदगी भर के लिए साथ मांगा। जिसके जवाब में जया ने दीपक को हां किया और चेन्नई के तेज गेंदबाज ने अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग पहनाई। दोनों इस खास मौके पर काफी खुश नजर आए और एक दूसरे को गले लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।