महराजगंज: 4-5 दिसंबर 2024 की रात परतावल कस्बे के *”हाजी ज्वैलर्स”* में नकब लगाकर लाखों रुपये के *आभूषण चोरी* कर लिए गए थे। इस वारदात के बाद पुलिस ने तत्काल टीमें गठित कर घटना का सफल अनावरण किया। अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा मौके पर ही 20000/- रुपए का इनाम दिया गया। उपरोक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा दी गई बाइट 👇
