कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब सीएए कानून को भी वापस लेने की मांग जोर पकड़ने लगी है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर सरकार एनपीआर, और एनआरसी कानून लाएगी तो हम एक और नया ‘शाहीन बाग’ खड़ा कर देंगे। बता दें, नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में काफी दिनों तक विरोध प्रदर्शन चला था, जिसमें हजारों लोग धरने पर बैठे थे।
ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को दूसरा शाहीन बाग खड़ा करने की चेतावनी दी है। ओवैसी ने कहा, ”अगर वह एनपीआर, एनआरसी कानून बनाएंगे, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और एक और शाहीन बाग सामने आएगा।” हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से सीएए वापस लेने की अपील भी की।
