Maharajganj

महाराजगंज: मिठौरा ब्लॉक में आयोजित हुआ कृषि निवेश मेला

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा में गुरूवार को ब्लॉक परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्रीय किसानों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया ।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि भाजपा सरकार में देश के अन्नदाताओं को काफी सुविधाएं प्रदान की गयी हैं । इसमें पीएम किसान सम्मान निधि ने उनके खेती के काम को काफी आसान बनाया है । साथ ही खाद – बीज , दवा सहित अन्य कई प्रकार की सुविधा उन्हें मिल रही है । इसके साथ ही उन्होंने परिसर में लगी कृषि प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया ।

इसी क्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मिठौरा रामहरख गुप्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जैविक खाद का प्रयोग करके तथा नयी तकनीक का इस्तेमाल करके किसान बन्धु कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केन्द्र बसुली के वैज्ञानिक शिवपूजन यादव, अभिषेक गोविन्द राव तथा जिला कृषि सलाहकार डॉ. ताहिर अली आदि ने सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर एडीओ एजी सुरेन्द्र प्रताप द्विवेदी, राजकीय कृषि बीज भण्डार मिठौरा के प्रभारी सतीश प्रजापति, टीए मोहन, टीएसी अमिताभ रावत, एडीओ पीपी अनिरुद्ध पटेल, पीपीएस देवेन्द्र प्रसाद , रामेष्ट पटेल , विनोद कुमार , उमेश पाण्डेय , बलराम पाण्डेय , बाल मुकुन्द , संजय तथा क्षेत्रीय किसान नागेन्द्र त्रिपाठी , सुनील जोशी , घरभरन , रघुराई , सुबाष विश्वकर्मा , अशोक , सतीश चंद त्रिपाठी , अजय द्विवेदी , पुर्नवासी प्रसाद , ओमप्रकाश , मनोहर , जनार्दन , मदन मोहन , नागेन्द्र पटेल , प्रेमशंकर उपाध्याय , मनोज कुमार , प्रेमलाल , आत्मा चौहान , दीपक , विनोद कुमार , केशव , सुदर्शन , कृष्णानन्द , गिरजेश , पंकज सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Most Popular

To Top