यूपी: यूपी में इतिहास रचते हुए योगी आदित्यनाथ ने आज लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभाली है।शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली।
योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।
