संसद के शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर आज सर्वदलीय बैठक संपन्न हो गई है. यह बैठक पूर्वाह्न 11.30 बजे संसद भवन में शुरू हुई थी. संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. सरकार की ओर से वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल मौजूद थे. पीएम नरेंद्र मोदी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले सके.
संसद के शीतकालीन सत्र को इस लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सरकार तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए एक विधेयक पेश करेगी, जिस पर दोनों सदनों में जोरदार बहस होने की संभावना है. आगामी संसद सत्र में विपक्ष पेगासस स्पाईवेयर से फोन टैपिंग के मुद्दे को भी उठा सकता है.
आज की बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी मौजूद थे. लेकिन बैठक के दौरान ही उन्होंने वॉक आउट कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने से रोक दिया गया. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज शाम को संसद के उच्च सदन में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है.
