बबिता वर्मा
रायबरेली–सन 1857 आजादी के क्रांति के अग्रदूत रहे जनपद रायबरेली के गौरव अमर शहीद वीरा पासी जी के स्मृति दिवस (11 नवंबर) को बड़े धूमधाम से व हर्षोल्लास के साथ उनके पैतृक गांव लोधवारी, राही ब्लॉक में मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक अदिति सिंह व विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ जगदीश प्रसाद पासी, पूर्व स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की गरिमामय उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि सदर विधायक अदिति सिंह ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय अखिलेश सिंह के हृदय में पासी समाज का एक अलग स्थान था उन्होंने जिला पंचायत कार्यकाल 2000 से 2005 के मध्य अमर शहीद वीरा पासी जी की स्मृति में शहर स्थित जिला पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर स्मृति द्वार का निर्माण कराया था उन्हीं की परिपाटी का अनुसरण करते हुए करते हुए आज वीरा पासी जी के पैतृक गांव लोधवारी में अमर शहीद वीरा पासी स्मारक स्थल का भूमि पूजन उनके कर कमलों द्वारा किया गया और जल्द ही स्मारक स्थल का निर्माण प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत लोधवारी में राजकीय इण्टर कॉलेज की स्थापना हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव उन्होंने भेज दिया है, उक्त विद्यालय को अमर शहीद वीरा पासी के नाम से नामकरण कराने की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. जगदीश प्रसाद पासी ने अमर शहीद वीरा पासी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह पासी समाज के लिए गर्व की बात है कि उनके समाज के वीर योद्धा वीरा पासी ने आजादी की क्रांति में अहम भूमिका निभाई।
स्मृति दिवस समारोह में आसपास के सैकड़ों की संख्या में पासी समाज के साथ ही साथ अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संयोजन राही ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र बहादुर यादव उर्फ राजू यादव, देशराज पासी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम बिंदादीन पासी वंशज अमर शहीद वीरा पासी की अध्यक्षता में किया गया। विशेष सहयोग धीरज पासी, राजेश कुरील, संदीप यादव रामखेलावन पासी के साथ ही साथ सैकड़ों की संख्या में पासी समाज के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।