काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद अमेरिका ने भी अपने सैनिकों को वापस बुला लिया। जिसके बाद तालिबानी लड़के लगातार जशन मानते हुए नजर आ रहे है। वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए नई रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसके तहत आने वाले दिनों में अमेरिका ISIS-K और अलकायदा जैसे आतंकी संगठन के खिलाफ एयरस्ट्राइक कर सकता है।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान और आईएसआईएस-के कम से कम अफगानिस्तान में एक दूसरे के विरोधी हैं। शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने यह भी कहा है कि अफगानिस्तान में 20 साल के युद्ध के दौरान अमेरिका द्वारा कैद किए गए बंदियों को जेलों से मुक्त करने का तालिबान का निर्णय गलत है। इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि तालिबान बदलेगा या नहीं। जनरल मार्क मिल्ले ने कहा कि तालिबान के साथ भविष्य में सहयोग को लेकर कोई अटकलबाजी नहीं कर सकते, लेकिन ISIS-K के खात्मा के लिए दोनों को साथ आना होगा।