अफगानिस्तान में अमेरिका का 20 साल का सैन्य अभियान 30 अगस्त को खत्म हो गया है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अफगानिस्तान से सभी सैनिक वापस लौट आए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से अफगानिस्तान छोड़ने वाले अंतिम अमेरिकी सेना की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ मंत्रालय ने लिखा है,” अफगानिस्तान छोड़ने वाले अंतिम अमेरिकी सैनिक मेजर जनरल क्रिस डोनह्यू 30 अगस्त को C-17 विमान में सवार हुए। मेजर जनरल के सवार होते हुए काबुल में अमेरिकी मिशन का अंत हो गया।”
अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने के कुछ घंटे बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, ‘‘ अब, अफगानिस्तान में 20 साल पुरानी हमारी सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गयी है।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान से समय-सीमा के भीतर सैनिकों की सुरक्षित वापसी के लिये सशस्त्र बलों का धन्यवाद किया।