महराजगंज: नेपाल में उत्पन्न अशांति को देखते हुए भारत-नेपाल सोनौली सीमा पर कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने बुधवार को सीमा क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सीमा क्षेत्र में तैनात जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को शांति-व्यवस्था बनाए रखने, आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने स्थानीय जनता को भी भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी तरह सजग है और सीमा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।





