वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच जहां सरकार अपने स्तर पर तैयारी में जुटी है, वहीं भाजपा भी लोगों की सेवा के लिए कमर कस रही है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में लोगों की सेवा के लिए भाजपा 2 लाख स्वयंसेवकों की फौज उतारने जा रही है। पार्टी के ये स्वयंसेवक गांव-गांव में लोगों की मदद करेंगे।
भाजपा इन स्वयंसेवकों को पूरी ट्रेनिंग के साथ फील्ड में उतारेगी। इसके लिए अभी भाजपा कार्यालय पर इन स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के बाद प्रदेश के 65 हजार बूथों पर इन स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार किट के साथ तैनात किया जाएगा। भाजपा स्वयंसेवक गांव-गांव जाकर लोगों की मदद करेंगे।