आजादी का अमृत महोत्सव: मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खादी महोत्सव एवं सिल्क एक्सपो का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री योगी ने आयोजित प्रदर्शनी का जायजा लिया और चरखा भी चलाया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह खादी महोत्सव एवं सिल्क एक्सपो 30 अक्तूबर तक चलेगा।
इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह ने कहा कि खादी आजादी का सिंबल रहा है और अब फैशन का प्रतीक भी बन गया है। हम घर-घर खादी ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने लाभार्थियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता योजना के चेक, ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र, राज्यस्तरीय पुरस्कार व पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार का वितरण किया।
