अग्निपथ सपोर्ट AMU : सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। इसी क्रम मे अग्निपथ योजना के विरोध में जहां एक तरफ बवाल मचा हुआ है, तो दूसरी तरफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्र अग्निपथ योजना के समर्थन में उतर आए हैं।
शुक्रवार शाम छह बजे आरिफ त्यागी ने बाब-ए-सैयद पर छात्रों को जुटने का संदेश मोबाइल से भेजा था। जानकारी होने पर प्रॉक्टोरियल टीम और पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया। बाब-ए-सैयद पर प्रॉक्टोरियल टीम के साथ पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। छात्र किसी तरह से बाब-ए-सैयद तक पहुंच न सकें, इसके लिए नाकेबंदी शुरू हो गई।
दरअसल, छात्र किस मुद्दे को लेकर एकत्र हो रहे हैं, इसकी जानकारी प्रॉक्टोरियल टीम को नहीं हो पाई। वहीं, छात्र नेता आरिफ त्यागी के नेतृत्व में छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर अग्निपथ योजना के समर्थन का एलान किया।
तख्तियों पर ‘बच्चे देश भक्त शांति बनाए रखें’, वी सपोर्ट अग्निपथ स्कीम’, दंगाइयों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई क्यों’ आदि नारे लिखे थे। प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि छात्रों की हर गतिविधियों पर नजर है।