महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, एक व्यक्ति ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक शख्स प्रेमिका के दूसरी जगह शादी करने से नाराज था इसलिए उसने लड़की को मारने का फैसला किया। वह शख्स फिलहाल अभी पुलिस की गिरफ्त में है।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान मोमिनपुरा क्षेत्र निवासी मुजाहिद अंसारी (22) के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंसारी मृत फरजाना एजाज कुरैशी (20) के साथ रिश्ते में था। जब उसको पता चला कि फरजाना किसी और से शादी करने जा रही है तो अंसारी ने लड़की को मार डाला।
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि दो दिसंबर को आरोपी अंसारी ने फरजाना को गणेशपेठ इलाके के एम्प्रेस शॉपिंग मॉल में फिल्म देखने और मिलने के बहाने बुलाया और मॉल की चौथी मंजिल पर एक खाली कमरे में उसका गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया।
अधिकारी ने कहा कि उसके माता-पिता द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अंसारी से पूछताछ की, जिसने हत्या की बात कबूल कर ली। अब उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
