दुनिया में हर रोज़ न जाने कितने कर्मचारी एक कंपनी से इस्तीफा देकर दूसरी कंपनी में नौकरी ज्वाइन करते हैं. हालांकि वे इसके लिए जो इस्तीफे का लेटर देते हैं, वो बेहद औपचारिक होता है. लेविस नाम के एक कर्मचारी ने जब नौकरी छोड़ी तो उसका रेजिगनेशन लेटर इतना मज़ेदार था कि ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
लेविस के अजीबोगरीब इस्तीफे को सोशल मीडिया पर सुर्खियां मिल रही हैं. दरअसल ये मज़ेदार इस्तीफा लेटर नहीं बल्कि एक नोट के तौर पर दिया गया है और इसमें इस्तेमाल किया गया पेपर कोई ऑफिशियल पेपर नहीं बल्कि टॉयलेट पेपर है. लेविस ने इस लेटर को जैसे ही ऑनलाइन शेयर प्लेटफॉर्म Reddit पर डाला, लोगों ने इसे खूब पसंद किया.