मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर में तैनात सफाई कर्मी गाँव में प्रतिदिन नियमानुसार सफाई कार्य नहीं करता है , न तो वह ग्राम पंचायत सचिव ऋषिकेश यादव के आवश्यक सुझावों को अमल में लाता है । इससे एक तरफ जहाँ गाँव की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है । वहीं दूसरी तरफ़ केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को भी पलीता लग रहा है । ऐसे में ग्रामीणों के मन में भी इसे लेकर रोष है ।
उक्त के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ग्राम विकास अधिकारी ऋषिकेश यादव ने बताया कि चैनपुर में तैनात सफाई कर्मी अपने दायित्व के प्रति लापरवाह है । जिससे गाँव का सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है ।
