उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां घाघरा नदी में नाव पलट गई। इसमें 10 लोगों के डूबने की सूचना है। घटना खीरी जिले के धौरहरा तहसील के थाना ईसानगर इलाके के मिर्जापुर गांव में घटित हुई है। चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर एक स्टीमर पहुंच चुका है। ग्राम पंचायत मिर्जापुर गांव के आठ से दस लोग नाव लेकर सुबह नदी पार अपने खेत देखने जा रहे थे। वहीं, गांव वालों का कहना है कि नदी में बहकर आई लकड़ी उठाने के लिए गांव के 10 लोग नाव पर सवार होकर गए थे कि अचानक नाव पलटने से हादसा हो गया।
