सोशल मीडिया पर तालिबान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखकर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार जे बाघवान की ओर से शेयर किए गए वीडियो में तालिबानी लड़ाके लड़ाकू विमान के पंख पर झूला झूल रहे हैं।
इतना ही नहीं इस वीडियो पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिजायान झाओं ने लिखा है, “साम्राज्यों का कब्रगाह और उनकी जंगी मशीनें, तालिबान ने उनके प्लेन्स को झूले और खिलौनों में तब्दील कर दिया है।”
The graveyard of EMPIRES and their WAR MACHINES. Talibans have turned their planes into swings and toys….. pic.twitter.com/GMwlZKeJT2
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) September 9, 2021