शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से ज़मानत मिल चुकी है। लेकिन आर्यन खान के वकील, मुकुल रोहतगी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भले ही आर्यन खान को ज़मानत मिल चुकी है लेकिन अभी आर्यन खान को केवल आज की रात ही नहीं बल्कि शुक्रवार और शनिवार का दिन भी आर्थर रोड जेल में ही बिताना पड़ सकता है।
दरअसल आर्यन खान की ज़मानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है लेकिन ये केवल मौखिक है। कोर्ट जब तक ये फैसला लिखित में नहीं पास कर देती है तब तक आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा। आर्यन खान की ज़मानत याचिका की सुनवाई में ही तीन दिन लग गए।