त्योहारों की शुरुआत के साथ ही बैंकों की छुट्टियों भी शुरू हो गई है। दिवाली, भैयादूज, छठ की छुट्टियां होने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हर वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही आरबीआई द्वारा बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में हर शहर और राज्य के त्योहारों के मुताबिक छुट्टियां दर्ज होती है। जिसके आधार पर अगर देखें तो अगले हफ्ते यानी नवंबर की शुरुआत में पहले 6 दिन बैंक बंद रहेंगे।
बैंकों की लंबी छुट्टियों की शुरुआत होने वाली है। अगर आरबीआई के लिस्ट पर नजर डाले तो 1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव या कुट के मौके पर बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 3 नवंबर को नरक चतुर्दशी के चलते बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी होगी। 4 नवंबर को दिवाली और काली पूजा के कारण देश के अधिकांश हिस्सों में बैंकों की छुट्टी होगी। 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून समेत देश के अधिकांश शहरों में बैंक बंद रहेंग। 6 नवंबर को भाई दूज के मौके पर गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, शिमला में बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं 7 नवंबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंग।
