सन्दीप मिश्रा
उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल हमेशा करता है लोक सेवकों का सम्मान
पुलिस के सराहनीय कार्यों के लिए किया गया सम्मानित
रायबरेली। उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की परम्परा रही है कि जब-जब पुलिस विभाग या अन्य किसी लोक सेवक द्वारा जनहित में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सराहनीय कार्य करता है, व्यापार मण्डल उस अधिकारी व कर्मचारी का सार्वजनिक रूप से अभिनन्दन व सम्मान करता है। विशम्भर मार्केट में शिव गार्मेंट्स में हुई लाखों की चोरी का कोतवाली पुलिस ने न केवल खुलासा किया वरन माल भी बरामद करा दिया। व्यापारिक संस्थान में हुई चोरी के खुलासे को लेकर व्यापारी बहुत खुश नजर आये। व्यापारियों ने सुपर मार्केट में पुलिस का नागरिक अभिनंदन किया। पुलिस को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा ने कहा कि जान जोखम में डालकर पुलिस अपने दायित्वों का निर्वहन करती है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। जिन पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया उसमें सी.ओ. सिटी महिपाल पाठक, शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह, एस.एस.आई. सुरेश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज जहानाबाद संजय कुमार शर्मा, आरक्षी मो. आमिर खांन, शक्ति सिंह यादव, पंकज कुमार, राजू दयाल, शोभित कौशिक, लाल प्रकाश दुबे, होमगार्ड अश्वनी कुमार, महिला का0 बबिता पटेल, आदि थे।
सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नगर महामंत्री अतुल श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष सत्यांशु दुबे, जितेन्द्र मौर्य, अतुल श्रीवास्तव पेरूमल नन्दवानी, आशू श्रीवास्तव थे।