वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आएंगे। उनके दौरे से पहले तैयारियां चल रही हैं। तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारी भी वाराणसी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले वाराणसी जिले की बिजली व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने और तैयारियों को मुकम्मल बनाने में बिजली विभाग जुट गया है।
इसी क्रम में दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे प्रमुख ऊर्जा सचिव व पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने वितरण खंड और विजिलेंस अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की। प्रमुख ऊर्जा सचिव ने निर्बाध बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं के समाधान पर जोर दिया। उन्होंने कहा की जहां भी फॉल्ट मिलने की सूचना मिले वहां तत्काल निस्तारण कराया जाए।
दो से तीन बार जलने वाले ट्रांसफार्मर की क्षमता घट जाती है इसलिए उसको कम लोड वाले फिडर पर प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा की हम लोगों को मिलकर पूर्वांचल के लिए बेहतर काम करना होगा। ओटीएस के लिए भी हर अधिकारियों को समन्वय बनाकर अधिक से अधिक बकायेदारों से वसूली करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व भिखारीपुर स्थित परिसर में रिवैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।