बंगाल: शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से लगी भारत और बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों को रोकने के दौरान बीएसएफ को खासा मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा। आज सुबह बांग्लादेश की सीमा पर बांग्लादेश की तरफ से कुछ तस्कर तड़के 3 बजे गोतस्करी के मकसद से भारत की तरफ घुसपैठ करने लगे।
जब तस्करों को रोका गया, तो उन्होंने जवानों पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। आखिरकार बीएसएफ को अपने बचाव में फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दो बांग्लादेशी तस्करों की मौत हो गयी ।
बीएसएफ ने इस घटना के बाद बताया कि तस्करों ने सीमा पर बाड़े पार करने के लिए लोहे की रॉड्स का इस्तेमाल कर सीढ़ियां बनाईं। इस दौरान जब बीएसएफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तस्कर जवानों पर टूट पड़े। इस हमले में एक जवान घायल हो गया। बचाव के लिए बीएसएफ को गोलीबारी करनी पड़ी, जिसमें दो स्मग्लरों के मारे जाने की खबर है।
