Bollywood

भारती सिंह जन्मदिन: लाफ्टर क्वीन भारती सिंह आज मना रही अपना जन्मदिन, जानिए किस तरह हंसने-हंसाने के पेशे को चुना

भारती सिंह जन्मदिन: लाफ्टर क्वीन मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह आज किसी भी परिचय की मोहताज नही है, वह खुद हंसती हैं और लोगों को हंसाती हैं। उनको अक्सर हंसते-खिलखिलाते ही देखा होगा। यही उनका अंदाज है, जिससे लोग परिचित हैं।  यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर देना उनकी रोजी-रोटी है भारती ने दर्शकों को कभी लल्ली बनकर, तो कभी बुआ और कभी बच्चा यादव की पत्नी बनकर खूब हंसाया है। आज किसी शो की मेजबानी करनी हो या फिर किसी शो में कॉमेडी,  भारती लाखों रुपये फीस लेती हैं। भारती ने दुख के समंदर में तैरते हुए इस हंसने-हंसाने के पेशे को चुना।

भारती सिंह का जन्म 03 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। भारती जब महज दो साल की थीं, तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। भारती की मां पंजाबी मूल की हैं, जबकि पिता नेपाली मूल के थे। तीन बहन भाइयों में भारती सबसे छोटी हैं। भारती का बचपन बेहद गरीबी वाले हालातों में बीता है। पूरे परिवार की पालन-पोषण की जिम्मेदारी भारती की मां के ऊपर आ गई थी। उनकी मां जैसे-तैसे संघर्ष करके अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थीं। बचपन में मुश्किल हालातों को देखकर भारती को अपनी कई खुशियां दबानी पड़ती थीं। लेकिन, भारती ने मुंबई आकर खुद अपनी किस्मत बदली। आज वह आलीशान घर में रहती हैं।

भारती ने रियलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपनी करियर की शुरुआत की थी। वह इस शो में सेकंड रनर अप रहीं। इसके बाद भारती ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने बहुत सारे कॉमेडी शो में हिस्सा लिया। उन्होंने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’, ‘डांस दीवाने’, ‘हुनरबाज: देश की शान’ जैसे शो होस्ट किए।

कॉमेडी की दुनिया में नाम हुआ तो किस्मत ऐसी पलटी कि फिर फिल्मों के ऑफर भी मिले। भारती हिंदी, पंजाबी और कन्नड़ फिल्म में नजर आ चुकी हैं। वह अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ी 786’ और ‘सनम रे’ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘नच बलिए’, ‘बिग बॉस’, ‘किचन चैंपियन’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ जैसे कई शो में बतौर गेस्ट हिस्सा ले चुकी हैं।

भारती ने 03 दिसंबर 2017 को हर्ष लिंबाचिया से शादी की। हर्ष एक स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर और होस्ट हैं। भारती और हर्ष की मुलाकात कॉमेडी सर्कस शो के दौरान हुई थी। यहीं से दोनों के प्यार की शुरूआत हुई थी। हर्ष कॉमेडी शोज के लिए स्क्रिप्ट लिखा करते थे। वर्ष 2021 में भारती सिंह ने अपना वजन कम करके सबको चौंका दिया था। उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से हर कोई हैरान था। इसी साल अप्रैल में भारती ने एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है।

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top